सरकारी विद्यालयों में मासिक परीक्षा संपन्न!
/// जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में गुरुवार को मासिक मूल्यांकन परीक्षा ली गई, जिसमें प्रखंड अंतर्गत सभी प्राथमिक, मध्य, उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में अध्यनरत वर्ग 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए मासिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने इस मासिक परीक्षा में बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं परीक्षा बाद पुस्तिकाओं की जांच करते हुए प्रखंड स्तर पर रिपोर्ट देना सुनिश्चित किया गया है।