उप विकास आयुक्त ने किया नलकुपों के क्रियान्वयन की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश!
सारण (बिहार): उप विकास आयुक्त, सारण, श्रीमती प्रियंका रानी द्वारा आज लघु जल संसाधन विभाग द्वारा जिला में संचालित राजकीय नलकुपों के क्रियान्वयन की निम्नवत समीक्षा की गई।
1. संयुक्त जांच दल का गठन कर यांत्रिक, विद्युत तथा संयुक्त दोष से बंद राजकीय नलकूपों की जांच करने का निर्देश सहायक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, सारण तथा सहायक अभियंता, विद्युत, पूर्वी एवम पश्चिमी को दिया गया।
2. राजकीय नलकूपों की मरमति हेतु प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय किस्त के रूप में सबंधित ग्राम पंचायतों के मुखिया जी को हस्तांतरित राशि के विरुद्ध लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
3. भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए बंद पड़े सभी राजकीय नलकूपों को चालू कराने का निर्देश दिया गया।