बंगाल में करोड़ों का लुटेरा निकला माँझी का युवक, दारौंदा से गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: पश्चिम बंगाल के रानीगंज बाजार में एक आभूषण दुकान में हुए चार करोड़ रुपये के लूटकांड के मामले में एक आरोपी को पश्चिम बंगाल के रानीगंज थाना, छपरा जिले के माँझी थाना और दरौंदा पुलिस के संयुक्त प्रयास से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी नागेंद्र यादव को दरौंदा थाना क्षेत्र के शेरही गांव से रविवार की अहले सुबह पुलिस ने गिरफ्तार किया।
दरौंदा प्रभारी थानाध्यक्ष महाराजगंज के पुलिस निरीक्षक अमरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 जून 2024 को पश्चिम बंगाल के रानीगंज बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान में चार करोड़ के आभूषण की लूट हुई थी। इस लूटकांड में शामिल सारण जिले के माँझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का निवासी नागेंद्र यादव घटना के बाद दरौंदा थाना क्षेत्र के शेरही गांव में अपने फुआ के घर में शरण लिए हुए था।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नागेंद्र यादव शेरही गांव में छुपा हुआ है। इस पर बंगाल एसटीएफ टीम के साथ दरौंदा पुलिस और माँझी पुलिस ने रविवार की अहले सुबह शेरही गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने नागेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूटे गए आभूषण भी बरामद किया गया। नागेंद्र यादव के पिता पश्चिम बंगाल में खटाल का काम करते हैं। गिरफ्तारी के बाद बंगाल एसटीएफ की टीम नागेंद्र यादव को अपने साथ बंगाल ले गई है। पुलिस निरीक्षक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल के रानीगंज थाने के एसआई इम्दामूल हक के नेतृत्व में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।