ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में ट्रेन की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत, ससुराल से घर आने के दौरान हुआ हादसा!
घटना के बारे में शरीफ गंज निवासी मृतक मो सुलेमान की मां ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उनका पुत्र भागलपुर स्थित ससुराल जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन दूसरे दिन उन्हें सूचना मिली कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है।
इस संबंध में रेल पुलिस ने बताया कि देर रात उन्हें इसकी जानकारी मिली कि कालीबाड़ी मंदिर के पास रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। जब वहां पहुंचे तो उस व्यक्ति का शरीर दो भागों में कटा हुआ था, जिसे वहां से उठाकर रेल थाना लाया गया। इसके पश्चात उसके परिजनों से संपर्क कर, उन्हें घटना की जानकारी दी गई। शनिवार को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। वहीं परिजनों के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर घटना के अनुसंधान में रेल पुलिस जुट गई है।