तेज बाइक चलाने से मना करने पर चले ईंट पत्थर! वीडियो वायरल!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: अतिउत्साही युवक को तेज बाइक चलाने से मना करने से नाराज बाइक चालक के परिजनों ने घर पर ईंट पत्त्थर चाकू व लाठी डंडे से हमला कर दिया तथा घर में घुसकर चार लाख रुपये नकद व महिलाओं के जेवरात आदि झपट लिया।
यह लोमहर्षक घटना मंगलवार को माँझी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गाँव में घटी। इस सम्बंध में पीड़ित पक्ष की ओर से रामलगन चौधरी ने माँझी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर एक महिला समेत कुल सात लोगों को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि मंगलवार को दोपहर में गाँव के ही सचिन कुमार नामक युवक उनके दरवाजे के सामने तेज गति से बाइक दौड़ा रहा था, जिसपर उन्होंने आपत्ति जताते हुए युवक को बाइक धीरे चलाने की नसीहत दी। उनका कहना था कि उनके परिवार के बच्चे बाइक से चोटिल हो सकते हैं। नसीहत सुनने के बाद युवक कथित तौर पर नाराज हो गया तथा कुछ ही देर बाद अपने अन्य सात आठ परिजनों के साथ मिलकर उनके घर पर ईंट पत्थर तथा चाकू एवम लाठी डंडे से घर पर हमला कर दिया जिसमें कई लोग जख्मी हो गए।