जमीनी विवाद में चली गोली, एक की मौत! एसआईटी का हुआ गठन!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार):जिले के डेरनी थानान्तर्गत रामजीतपुर गाँव में चचेरे भाईयों के बीच तीन कट्ठा जमीन मे हिस्सेदारी को लेकर पूर्व से चली आ रही जमीनी विवाद में आज झड़प हो गई जिसमें छोटकी बनैया गांव के निवासी 1. रितेश राय, पे०-श्री भगवान राय को गोली मार दी गई, जिन्हें ईलाज हेतु दरियापुर अस्पताल में भर्ती किया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
आपसी झड़प में मृतक पक्ष के ही 2. छोटन राय, पे०- जमदार राय 3. भगवान राय, पे०-स्व० सतलाल राय 4. तारकेश्वर कुमार, पे०-स्व० प्रभु राय एवं 5. निशा कुमारी, पे०-भगवान राय भी जख्मी हो गए जिनमे से जख्मी 1. भगवान राय, पे०-स्व० सतलाल राय 2. तारकेश्वर कुमार, पे०-स्व० प्रभु राय एवं 3. छोटन राय, पे०- जमदार राय को उचित ईलाज हेतु पी०एम०सी०एच० पटना रेफर किया गया है, जो वर्तमान में खतरे से बाहर है। अन्य जख्मी 1. निशा कुमारी, पे०- भगवान राय का इलाज नजदीकी पी०एच०सी० में चल रहा है। मृतक रितेश राय के शव को पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है।
मृतक पक्ष द्वारा घटना कारित करने में शामिल चचेरे भाई एवं अन्य पट्टीदार सहित कुल 07 अभियुक्तों को नामित किया गया है, जिनकी गिरफ्तारी एवं घटना में प्रयुक्त शस्त्र की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया है।
गठित एस०आई०टी० टीम द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं घटना में प्रयुक्त शस्त्र की बरामदगी हेतु टीम बनाकर लगातार छापामारी / कार्रवाई की जा रही है। घटना से जुड़े अन्य पहलुओं पर जॉच हेतु एफ०एस०एल० टीम घटनास्थल पर पहुँची हुई है। वर्तमान में स्थिति शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण मे है।