सुख समृद्धि के लिए एक दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का हुआ आयोजन!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखण्ड के रामगढ़ पंचायत के ग्राम पिपरा में शुक्रवार को काली माता जी के मंदिर पर एक दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमे आसपास के सैकड़ो श्रधुलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं इस भीषण और प्रचंड गर्मी में भी भक्तों का उत्साह देखते बना। इसमें हाथी घोड़े व बैंड बाजा के साथ सैकड़ो महिला पुरुषों ने ग्राम भ्रमण के साथ कलश में जलभरी किया। इस तरह से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा। वहीं महायज्ञ में आचार्यों ने पंचायत वासियों के सुख समृद्धि की कामना की। उक्त मौके पर चंद भारती, सत्येंद्र भारती, कमल देव तिवारी, टिंकू तिवारी, विमलेश सिंह, राणा प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह आदि सहित सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे।