चोरी गया मोबाइल धमकी के बाद ऐसे मिला पत्तो के ढेर में!
///जगत दर्शन न्यूज

सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव में एक व्यक्ति के मोबाइल फोन की चोरी कर ली गई। जब पीड़ित व्यक्ति ने शोर मचाते हुए पुलिस से शिकायत करने की धमकी दी तो कुछ घण्टे बाद हीं मोबाइल फोन को मकान के पीछे पेड़ के पत्ते के ढ़ेर से बरामद कर लिया गया।
घटना के संबंध में कोहड़ा पश्चिम टोला निवासी उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि वे चौकी पर सिरहाने अपनी एंड्रॉयड मोबाइल फोन रखकर सोए हुए थे। बाद में चौकी पर हीं मोबाइल फोन छोड़कर शौचालय चले गए। वापस लौटे तो मोबाइल फोन गायब था और दूसरे मोबाइल फोन से कॉल करने पर स्विच ऑफ बताने लगा। उसके बाद पड़ोसी समेत कई लोगों को जानकारी दी। फिर भी कुछ पता नही चला। बाद में जब पुलिस से शिकायत करने की बात कह कर घर से निकल गया। कुछ देर बाद कॉल करने पर चोरी गया मेरा मोबाइल फोन चालू स्थिति रिंग करता मेरे घर के पीछे से बरामद हुआ। जिसकी सूचना मैंने दाउदपुर थाना पुलिस को देकर जांच पड़ताल करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी घर से बरामदे में पड़े कई सामानों की चोरी कर ली गई है।