त्याग व बलिदान का पर्व बकरीद हर्षो उल्लास के साथ संपन्न!
सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर प्रसाद: माँझी प्रखण्ड क्षेत्र में त्याग व बलिदान का पर्व ईद- उल- अजहा (बकरीद) शांतिपूर्ण, प्रेम व आपसी सौहार्द के वातावरण में मनाया गया। प्रखण्ड क्षेत्र के सभी ईदगाहों में सोमवार की सुबह ईद- उल- अजहा की नमाज अदा की गई, जिसमें बड़ी संख्या रंग-बिरंगे तथा नए कपड़ों में मुस्लिम समुदाय के बच्चे, बूढ़े और नौजवान शामिल हुए। उसके बाद एक-दूसरे को गले मिल कर मुबारकवाद दिया।
क्षेत्र के माँझी छोटी मस्जिद, मियां-पट्टी, गढ़ बाजार, माली टोला, डुमरी, गुर्दाहां, नरपलिया, मखदूमगंज, घोरहट, नंदपुर, मरहां, ताजपुर, कटोखर, दाउदपुर, जैतपुर, सिसवां, कोहड़ा बाजार, इनायतपुर सहित सभी गांवों में स्थित ईदगाहों में नमाज के दौरान रौनक दिखी व परिसर में मेले लगे। नमाज के अंत मे सबकी सलामती, भाईचारा, आपसी सद्भाव मुहब्बत देश की तरक्की व अमन चैन की अल्लाह से दुआ मांगी गई। पुलिस महकमा के लोग शांति-व्यवस्था को लेकर दल-बल के साथ गश्त करते दिखे।