राजकीय नलकूपों के क्रियान्वयन की हुई समीक्षा, दिए गए आवश्यक निर्देश!
सारण (बिहार): उप विकास आयुक्त, सारण, श्रीमती प्रियंका रानी द्वारा आज लघु जल संसाधन विभाग द्वारा जिला में संचालित राजकीय नलकूपों के क्रियान्वयन की निम्नवत समीक्षा की गई।
1. कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, छपरा, सारण को रोस्टर निर्धारित करते हुए संबंधित सहायक एवम कनीय अभियंताओं से सभी बंद राजकीय नलकूपों की अधतन भौतिक स्थिति की जांच करने का निर्देश दिया गया।
2. साथ ही निदेशित किया गया कि राजकीय नलकूपों की मरम्मति हेतु प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय किस्त के रूप में ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित राशि के विरुद्ध लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश मुखिया एवं पंचायत सचिव को दिया गया । साथ ही निर्देशित किया गया कि यदि एक सप्ताह के अंदर वांछित उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया जाता हैं तो उनको नोटिस निर्गत किया जाए।
3. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि लघु सिंचाई प्रमंडल, छपरा, सारण अंतर्गत बाह्य विद्युतीकरण नहीं होने के कारण कुल 23 राजकीय नलकूप बंद हैं। इस संबध में कार्यपालक अभियंता विद्युत पूर्वी/पश्चिमी को उक्त नलकूपों को बाह्य विद्युतीकरण कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
4. भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए बंद पड़े सभी राजकीय नलकूपों को चालू कराने का निर्देश संबंधित मुखिया एवं पंचायत सचिव को दिया गया ।
बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सारण, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सारण, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, छपरा, सारण/ कार्यपालक अभियंता, विधुत, पूर्वी एवं पश्चिमी तथा सभी सहायक अभियंता एवं कनीय अभियन्ता, लघु सिंचाई प्रमंडल, छपरा, सारण उपस्थित थे ।