58 पैक्स के अध्यक्षो, डिलरों एवं सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को मिले दिशा निर्देश!
सारण (बिहार): उप विकास आयुक्त, सारण, श्रीमती प्रियंका रानी द्वारा सारण जिला अंतर्गत 70 प्रतिशत से कम CMR की आपूर्ति करने वाले कुल 58 पैक्स के अध्यक्षों/प्रबंधको तथा डिलरों एवं सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा के क्रम में निम्न ओदश दिये गये-
(1) सभी पैक्स 30 जून 2024 तक शत प्रतिशत CMR की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।
(2) प्रत्येक पैक्स प्रतिदिन 01 लॉट CMR की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।
(3) सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सभी पैक्सों का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें।
(4) नगरा प्रखण्ड के तुजारपुर पैक्स और परसा प्रखण्ड के बनौता पैक्स का CMR आपूर्ति शून्य है । संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को भौतिक सत्यापन कर दो दिनों के अंदर CMR की आपूर्ति कराने का निदेश दिया गया । यदि दो दिनों के अंदर CMR की आपूर्ति नहीं की जाती है तो संबंधित पैक्स अध्यक्ष/प्रबंधकारिणी समिति के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।
समीक्षा बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी सारण, सभी प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी, सारण उपस्थित थे।