आपसी मारपीट में एक महिला समेत 4 घायल!
सिवान (बिहार): डीबी गांव में मारपीट के दरमियान एक व्यक्ति घायल हो गया। हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीबी गांव में हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान डीबी गांव निवासी द्वारिका यादव के रूप में हुई है।
वहीं सिसवन थाना क्षेत्र के पंचामवा गांव में आपसी जमीनी विवाद के मारपीट में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों श्री निवास भगत, सरस्वती देवी व रीशू कुमार शामिल है। सभी घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।