48 घंटे के अंदर तीसरी चोरी! दिन दहाड़े 5 लाख रुपए ले उड़े चोर!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: 48 घंटे के अंदर सहायक थाना क्षेत्र में तीसरी चोरी, चोर पुलिस को कर रहे है चैलेंज, दिनदहाड़े हुए इस चोरी की घटना से पूरे मोहल्ले वासी सहम से चुके है।
उक्त घटना के बारे में ऑफीसर कॉलोनी निवासी धनंजय कुमार ने बताया कि 16 जून को वह अपने गांव गए हुए थे और 17 जून की सुबह 10:00 बजे तीन चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। जब वह 18 जून की रात घर पहुंचे तब उन्हें चोरी की घटना की जानकारी मिली। चोरों ने घर के कई दरवाजों का ताला तोड़ दिया और घर में रखे अलमीरा को तोड़कर नगद और आभूषण लेकर चंपत हो गए। चोरों ने लगभग 5 लाख से अधिक की समान को गायब कर चुके है।
बता दे की सहायक थाना क्षेत्र में 48 घंटे के अंदर यह तीसरी चोरी है। लगभग तीनों जगह से 20 लाख रुपए के समान और नगद रुपए चोरों ने चुराई। दिनदहाड़े अब चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है, क्योंकि उन्हें पता है कि पुलिस उन्हें पकड़ नहीं सकती। इधर घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। जहां घर के मालिक से चोरी के बारे में जानकारी लिया और चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गए हैं।