शत प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाताओं को किया गया जागरूक!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड में लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इसी कड़ी में "हर घर दस्तक" कार्यक्रम के तहत लोक सभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्र संख्या 172 मध्य विद्यालय माधोपुर, पंचायत गंगपुर सिसवन के पोषक क्षेत्र के विभिन्न बस्ती में रंगोली निर्माण कर बीएलओ द्वारा लोगों को जागरूक किया गया तथा मतदान करने को लेकर प्रेरित किया गया।