श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया सूर्य मंदिर का नौवां स्थापना दिवस!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के कचनार गांव उत्तर टोला स्थित सूर्य मंदिर का नौवां स्थापना दिवस धूमधाम से पूरी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। अन्य वेदपाठी ब्राह्मण के साथ त्रिपुरारी उपाध्याय द्वारा लगभग चार घंटे तक पूजा अर्चना की गई। इस दौरान वेद मंत्रों एवं शंख ध्वनि से पूरा वातावरण भक्ति मय बना रहा। बीच-बीच में जय श्री राम, जय हनुमान, जय सूर्य भगवान के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्ति मय रहा।यजमान बच्चा सिंह ने बताया की मंदिर कि स्थापना 31 मई 2015 को स्थानीय लोगों के सहयोग से किया गया था।उसके बाद से ही प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान सूर्य के मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान पूजा पाठ के उपरांत भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें गांव के सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।मौके पर उमाकांत उपाध्याय, परशुराम भगत, राधेश्याम भगत, दिनेश सिंह, राजीव उपाध्याय, कमलेश सिंह,सहित सैकड़ों महिला एवं पुरूष श्रधालु उपस्थित थे।