दाहा नदी से अज्ञात युवक का शव बरामद!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखण्ड क्षेत्र के बखरी के टोला अंतर्गत दाहा नदी से एक अज्ञात युवक का मिला शव। सिसवन थाना क्षेत्र बखरी टोला अंतर्गत दहा नदी से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव मिला बरामद किया है। खबर फैलते ही क्षेत्र के सैकड़ो लोगों की भीड़ इक्क्ठता हो गई। शव का शिनाख्त नहीं होने पर शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया।