झोपड़ी में लगी आग, चार बकरिया झुलसी!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर प्रखंड के बड़ुआ पंचायत के वैश्य के बारी टोला में सोमवार को एक झोपड़ी में लगी आग से झोपड़ी में बंधी चार बकरियां झुलस कर मर गई। आगलगी के कारणों का पता नही चल पाया। स्थानीय निवासी जितेंद्र पटेल ने बताया कि सोमवार की दोपहर को अचानक से दिनेश बिन की झोपड़ी में आग लग गई। आगलगी की सूचना दमकल की गाड़ी को देते हुए स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के आने से पहले आग को बुझा दिया गया था।