मनरेगा श्रमिकों ने लिया मतदान करने का शपथ!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड में लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान करने के लिये रविवार को सिसवन प्रखंड के बघौना पंचायत में मनरेगा श्रमिकों का कार्यस्थल पर मतदाता जागरूकता (स्वीप) अन्तर्गत मतदान करने की शपथ दिलाई गई।इस मौके पर पीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में मनरेगा में कार्य करने वाले श्रमिकों ने मतदान करने की शपथ ली। श्रमिकों का उत्साह देखते बन रहा था। इस दौरान श्रमिकों ने शपथ लेने के बाद कहा कि हम स्वयं जागरूक रहकर मतदान करेंगे। साथ ही अन्य लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए इस महापर्व में बढ़-चढकर हिस्सा लेंगे।