विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस
माहवारी अवधि में कैसे रखें खुद का ध्यान! कहाँ से खरीदें सस्ते पैड!
///जगत दर्शन न्यूज
गोपालगंज (बिहार): प्रति वर्ष 28 मई को दुनिया भर में ‘विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस’ यानी ‘वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन डे’ मनाया जाता है। इस दिन को माहवारी या मासिक धर्म के प्रति स्वच्छता बनाये रखने और इस से सम्बंधित भ्रांतियां मिटाने के उद्देश्य से पीरामल फाउंडेशन से डिस्ट्रक्ट लीडर विंध्यवासिनी राय, प्रोग्राम लीडर कृति कुमारी और नितेश कुमार तिवारी ने एस.एस बालिका और कस्तूरवा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं को जागरूक किया।
इस दौरान विंध्यवासिनी राय ने बताया कि आज के इस हाईटेक दौर में भी मासिक धर्म से जुड़ी कई जरूरी चीजों से महिलाएं अंजान हैं, जिसकी वजह से उनके द्वारा बरती गयी थोड़ी सी भी लापरवाही उन्हें सर्वाइकल कैंसर और योनी संक्रमण जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार बना सकती है। हर लड़की की जिंदगी में पीरियड्स का आना जरूरी होता है। मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को कई तरह की परेशानियों से गुजरना होता है। यही समय होता है जब महिलाओं को हाइजीन का विशेष ध्यान देना होता है। जैसे गंदे सैनिटरी पैड न लें। हर 6 घंटे में पैड बदले रहें। हाइड्रेटेड रहें, हाथ साफ करते रहें, सही अंडरवियर पहनें।
इस दौरान विंध्यवासिनी राय ने बताया कि आज के इस हाईटेक दौर में भी मासिक धर्म से जुड़ी कई जरूरी चीजों से महिलाएं अंजान हैं, जिसकी वजह से उनके द्वारा बरती गयी थोड़ी सी भी लापरवाही उन्हें सर्वाइकल कैंसर और योनी संक्रमण जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार बना सकती है। हर लड़की की जिंदगी में पीरियड्स का आना जरूरी होता है। मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को कई तरह की परेशानियों से गुजरना होता है। यही समय होता है जब महिलाओं को हाइजीन का विशेष ध्यान देना होता है। जैसे गंदे सैनिटरी पैड न लें। हर 6 घंटे में पैड बदले रहें। हाइड्रेटेड रहें, हाथ साफ करते रहें, सही अंडरवियर पहनें।
प्रोग्राम लीडर कृति कुमारी ने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्रों पर ये नैपकिन मात्र 1 रुपये में मिल रहे हैं। अगर देखा जाए तो ये सैनेटरी नैपकीन (pad) बाजार में 8 रुपये प्रति पैड मिलता हैं। जन औषधि केंद्र पर नैपकीन की कीमत बाजार मूल्य से बेहद ही कम रखी गई है। अपने क्षेत्र के प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्रों से कम खर्च में पैड खरीदा जा सकता है।