महिलाओं ने आठ लोगों पर मारपीट कर घायल करने का लगाया आरोप!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी बुजुर्ग निवासी गुड़िया देवी (पति संजय यादव) ने स्थानीय थाने में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताई है कि अपने निजी जमीन पर मिट्टी गिरवा रही थी। इसी बीच गांव के कुछ लोग मेरे जमीन पर आकर बैठकर शराब, गांजा पीने रहे थे। इतने पर मैं मना किया तो गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। वही जब मैं विरोध की और बोली कि आप लोग एक तो गलती कर रहे हैं ऊपर से गाली-गलौज दे रहे हैं। इसकी मैं शिकायत करूंगा। इतने पर उपरोक्त व्यक्ति लाठी, डंडा से मारपीट कर घायल कर दिए, जिससे मेरा पीठ, हाथ व पैर में चोटे आई है। हो-हल्ला के बाद मुझे मार खाते देख मेरा बेटा बचाने आया तो उपरोक्त व्यक्ति ने उसके साथ भी मारपीट की। वही मेरे बेटा के पैकेट से पांच हजार रूपए सहित मेरे गले से सोने का चेन व मंगलसूत्र छीन जान मारने की धमकी देते हुए चलते बने। लगे। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
वहीं दूसरी घटना में मंदरौली गांव निवासी धर्मेंद्र यादव की पत्नी रीता देवी ने दो महिला सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताई है कि अपने घर पर बैठी थी। इतने पर अजय कुमार यादव, नंदकुमार यादव, प्रीति कुमारी, रामवती देवी घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगे। जब मैं पूछा कि आप लोग गाली क्यों दे रहे हैं। इतने पर उपरोक्त व्यक्ति ने मारने लगे। वही मुझे मार खाते देख मेरे ससुर बचाने आए तो उनको भी उपरोक्त व्यक्ति ने अपने-अपने हाथों में लिए लाठी, डंडा व भाला से मारकर घायल कर दिए।