बाबा महेंद्र नाथ मंदिर परिसर मे जमकर हुई मारपीट! दर्जनों घायल!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ मंदिर परिसर मे सोमवार को मंदिर के पुजारियों और फूल बेचने वाले माली दल आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर लाठी डांटे चले जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर के भूमि पर मालियों द्वारा जबरन अतिक्रमण किया गया है, जिसको लेकर आए दिन पुजारी और मालियों के बीच में कहां सुनी होती रही है। सोमवार को फिर से दोनों पक्षों के बीच में कहा सुनी हुई और देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डांटे बरसाने लगे। जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में तारकेश्वर उपाध्याय उर्फ ललका बाबा, शेषनाथ उपाध्याय,नवीन उपाध्याय, आईजी श्याम, द्वारिका माली, पंकज माली सहित दर्जनों लोग शामिल है। सभी घायलों को स्थानीय प्रशासन ने सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा उन लोगों का इलाज किया जा रहा है। वहीं नवीन उपाध्याय की गंभीर स्थितियों को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। चैनपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मैके पर कैंप कर रही है तथा स्थिति नियंत्रण में है।