सरयू नदी में नहाने के दौरान किशोरी की डूबने से मौत! परिजनों में कोहराम!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के गरया टोला के समीप सरयू नदी में नहाने के दौरान एक किशोरी की डूबने से मौत हो गई। नदी में डूबी किशोरी डुमाईगढ़ गांव निवासी इदरीश मियां की बारह वर्षीय पुत्री चांदतारा खातून बतायी जाती है।घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार किशोरी अपनी अन्य सहेलियों के साथ नदी में नहा रही थी। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चली गई। सहेलियों ने बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन घाट पर गहरा पानी होने के कारण उसे नहीं बचाया नही जा सका। बाद में नदी में नहा रही सहेलियों के शोर की आवाज सुन कर आसपास मौजूद लोगों ने उसे नदी में ढूंढने उतर गए। उधर घटना की सूचना मिलते ही मांझी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुँची तथा शव को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम शव को ढूंढने में लगी हुई थी हालाँकि खबर लिखे जाने तक शव बरामद नही किया जा सका था। उधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुँचे मांझी के विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने परिजनों को ढाढस बंधाया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया।