बाइक की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत, परिजनों में कोहराम!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव में मंगलवार को बाइक की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक बेलदारी गांव निवासी स्व.देवराज राय का पुत्र 60 वर्षीय पुत्र चीनी राय बताया जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चीनी राय अपने दरवाजे के सामने खड़े थे। तभी तेज गति से गुजर रही एक बाइक के चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद परिजनों ने उन्हें उठाकर नजदीक के अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सको ने गंभीर स्थिति देख छपरा रेफर कर दिया। वहीं चिकित्सकों ने जाचोपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया।