महागठबंधन के नेताओं ने चलाया जनसपर्क अभियान। जनसभा में नेताओं ने मोदी सरकार पर किया प्रहार।
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के एकमा और माँझी विधानसभा क्षेत्र के शीतलपुर, नवतन, भोरहोपुर, असहनी आदि विभिन्न क्षेत्र में महागठबंधन के नेताओं ने कांग्रेस नेता नरेन्द्र प्रताप मिश्र के नेतृत्व में महाराजगंज के उम्मीदवार आकाश प्रसाद सिंह के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया। इसी दौरान माँझी प्रखंड के चेफुल गाँव में आयोजित जनसभा में नेताओं ने भाजपा और एनडीए के कार्यों पर किया प्रहार। कार्यक्रम में नरेंद्र प्रताप मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार में पूरा देश बेरोजगारी सहित अन्य कई समस्याओं से जूझ रहा है। वहीं बक्सर के विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार में कोई विकास का कार्य धरातल पर नहीं हुआ है। अब बदलाव की लहर चल रही है। वहीं उन्होंने आकाश प्रसाद सिंह के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की।
इस दौरान डॉ मनोज कुमार पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, अजित पाण्डेय, निवास उपाध्याय, अभय उपाध्याय, राजू तिवारी तथा दिलीप तिवारी आदि के साथ सैकड़ो लोग रहे मौजूद।