कुर्सी पर बैठे-बैठे चुनाव जिताने का तेजस्वी यादव ने मांगा आशीर्वाद!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर में कुर्सी पर बैठे-बैठे चुनाव जिताने का तेजस्वी यादव ने मांगा आशीर्वाद। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर में कार्यक्रम में पहुंचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुर्सी पर बैठे-बैठे लोगों से चुनाव जीतने का आशीर्वाद मांग रहे हैं। आपको बता दें कि तेजस्वी यादव पिछले दो दिनों से कमर और पैर दर्द से जूझ रहे है।