क्रेडिट कार्ड एक्सपायर, फाइन के नाम पर लूट लिए ठग!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: आपके बैंक से बोल रहे हैं। आपका एटीएम बंद हो गया है। क्रेडिट कार्ड बंद हो गया है। आपका पासबुक बंद हो गया है। आपने लाखों रुपए जीते हैं। लकी ड्रा में आपको कार फसा है। ऐसे ऐसे कई कॉल आपको भी आये होंगे, लेकिन साइबर ठगों के अंदाज़ बयान ऐसा होता है कि लोग झांसे में आकर फंस ही जाते हैं। ऐसा ही एक मामला कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के तेजा टोला के रहने वाले अमितेश घोष के साथ घटी। ठगों ने उन्हें खुद को बैंक मैनेजर बता कर फोन किया और बताया कि उनका क्रेडिट कार्ड बंद हो गया और लेट होने से अब उन्हें फाइन चुकाना पड़ेगा। अमितेश घोष घबराकर उनकी चिकनी चुपड़ी बातों में फंस गए, और ठगों ने उन्हें 73000 का चुना लगा दिया। अब अमितेश घोष साइबर थाने में पैसे वापसी का गुहार लगा रहे हैं। वही साइबर डीएसपी सद्दाम हुसैन कहते हैं कि बैंक से जुड़ी समस्या है तो बैंक जाकर ही खत्म कर ले। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।