यज्ञ समापन पर आयोजित दुगोला में रात भर झूमे दर्शक श्रोता!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के बलेसरा गांव स्थित संकट मोचन मंदिर परिसर में शुक्रवार को आचार्य शांतनु मिश्रा व प्रकाश बाबा के देखरेख में हनुमंत महायज्ञ के समापन के बाद रात में संगीत के दुगोला मुकाबले का आयोजन किया गया, जिसमें यूपी बलिया के गायक सुरेंद्र सिंह एवं रिविलगंज के हेमंत गिरी ने अपनी बेहतरीन गायकी से दर्शक श्रोताओं को रात भर झुमाया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में स्थानीय व्यास रवींद्र सिंह के नेतृत्व में आयोजन समिति की ओर से दोनों गायक कलाकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद पहले बलिया के गायक सुरेंद्र सिंह ने सरस्वती व गणेश वंदना से अपनी गायकी की शुरुआत में हीं दर्शक श्रोताओं का दिल जीत लिया। वहीं रिविलगंज के हेमंत गिरी ने भी अपनी बेजोड़ प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने भक्ति गीत आदि के साथ सदाबहार चैता का भी आनंद उठाया। दोनों गायकों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से दर्शक श्रोता देर रात तक अपने स्थान पर जमे और झूमते रहे। कार्यक्रम का आयोजन समस्त ग्रामीणों व क्षेत्र वासियों के सहयोग से किया गया। मौके पर संतोष सिंह, कामेश्वर सिंह, गोलू सिंह, भोलू सिंह, बाबू सिंह, राहुल सिंह, पिंटू सिंह, विवेक सिंह, संतोष सिंह, राजेश यादव, नरेंद्र सिंह, कुणाल सिंह, टुनटुन सिंह, राज नारायण यादव, विद्यापति सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।