महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के ईवीएम व्रजगृह में हो गए सील!
सारण (बिहार): सारण के जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- निर्वाची पदाधिकारी अमन समीर द्वारा आज प्रेक्षक महोदया एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत छह विधानसभा के व्रजगृह में सभी ईवीएम एवं वीवीपैट के जमा होने के पश्चात सीलिंग का कार्य कराया गया।