बिजली नही रहने से पीएचसी में हंगामा!
सिवान (बिहार): गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में बुधवार की दोपहर बिजली सप्लाई न रहने से मरीजों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। हालांकि बिजली सप्लाई न रहने की दौरान पीएचसी में जनरेटर से बिजली सप्लाई की जाती है। बावजूद चिकित्सा प्रभारी, अस्पताल प्रबंधन और कर्मियों की लापरवाही की कारण दूर दराज से आए मरीजों को करीब 3 घंटे तक परेशानियों का सामना करना पड़ा। उनके द्वारा बार-बार हंगामा और चिल्लाने के बाद जाकर बिजली सप्लाई चालू हुआ। इस दौरान गर्भवती महिलाओं, छोटे नैनिहलो और वृद्ध मरीज को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। इसकी कई बार जानकारी चिकित्सा प्रभारी शब्बीर अख्तर और मैनेजर शाहिद अली को दी गई। मरीजो का आरोप था कि अधिकारियों और कर्मियों की मनमानी से आए दिन अस्पताल में कुव्यवस्था का बढ़ रहा है। बावजूद इस पर नियंत्रण नहीं किया जा रहा है। भीषण गर्मी में बिजली न रहने से लोगों का काफी या सुविधा हो रही है। वही इस संबंध में एमओआईसी शब्बीर अख्तर ने बताया कि मरीजों की शिकायत के बाद तुरंत बिजली सप्लाई को चालू कर दिया गया। मरीजों की असुविधा न हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है।