रघुनाथपुर में एनडीए कार्यालय का का हुआ उद्घाटन!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर में बिहार स्वास्थ्य मंत्री माननीय मंगल पान्डेय ने एनडीए कार्यालय का विधिवत दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस दौरान मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सह काॅपरेटीभ चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने कहा कि माननीय मोदी जी अपने शासनकाल में विकास की जाल बिछा दिये है । इस विकास अन्तर्गत बुजूरगो को पेंशन, विगलांग पेंशन, किसान सहयोग राशि, गैस चूल्हा, घर घर शौचालय, मुफ्त इलाज आयुष्मान कार्ड, विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए सहयोग राशि आदि अनेक विकास योजना से लाभान्वित करने का किये है । इनके मजदूरी के रूप में सीवान उम्मीदवार विजय लक्ष्मी को तीर छाप बटन दबाकर हाथ मजबूत करने की अपील किया । इसी कड़ी में पूर्व बिहार योजना मंत्री विक्रम कुवर, एनडीए नेता रामेश्वर चौहान, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, पूर्व सासंद ओम प्रकाश यादव, आदि वक्तायो ने अपना विचार व्यक्त किया।