छपरा गोलीकांड में एसपी पर बड़ी कार्रवाई! हटाए गए गौरव मंगला!
2012 बैच के आईपीएस डॉ. कुमार आशीष होंगे अब नए एसपी!
सिवान (बिहार): बिहार के सारण में चुनाव के दिन हुए हिंसक झड़प और उसके एक दिन बाद हुई घटना को देखते हुए चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। छपरा के एसपी डा. गौरव मंगला को आज रविवार को तत्कालीन प्रभाव से हटा दिया गया है। अब मुजफ्फरपुर के रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष को सारण का प्रभार दिया गया है। डॉ कुमार आशीष 2012 बैच के आईपीएस हैं। वहीं एसपी गौरव मंगला को अगला पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है। वे अभी लेख पदस्थापन की प्रत्याशा में पुलिस मुख्यालय में रहेंगे। मालूम कि सारण में चुनाव के दौरान हिंसक घटना के बाद आयोग ने ये कदम उठाया है। भारत निर्वाचन आयोग के फैसले पर ये कार्रवाई हुई है।
बता दें कि सारण लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को मतदान के दौरान आरजेडी प्रत्याशी डॉ रोहिणी आचार्य मतदान केन्द्र पर गई थीं, जिसके बाद विवाद बढ़ा था। फिर दूसरे दिन 21 मई को दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई थी जिसमें आरजेडी के एक समर्थक की जान गई थी। दो लोग घायल हुए थे। गोलीबारी में इस्तेमाल की गई बंदूक को पुलिस ने बरामद कर लिया था। वहीं लोगों द्वारा सोशल मिडिया पर टिप्पणी रोकने के लिए जिला प्रशासन के अनुरोध पर लगभग पांच दिनों तक इंटरनेट सेवा भी बाधित थी। फिलहाल कल 25 मई को इंटरनेट सेवा बहाल तो कर दी गई। लेकिन अभी चुनावी माहौल गर्म है। चुनाव के समय जिले की कानून व्यवस्था का पूरा दारोमदार एसपी पर ही होता है। हिंसा भड़कने और उसे समय पर कंट्रोल ना करने के कारण ही एसपी के खिलाफ ये कदम चुनाव आयोग ने उठाया है।