झुरमुट में लगी आग, सैकड़ो पेड़ पौधे झुलसे!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के सन्यासी बाजार तथा माड़ीपुर गाँव के बीच नहर किनारे झुरमुट में लगी आग में नहर के एक सिरे में लगाये गए सैकड़ो पेड़ पौधे झुलस गए। सोशल मीडिया के माध्यम से आग लगने की खबर पाकर मौके पर पहुँची माँझी थाना पुलिस ने अग्निशमन वाहन बुलाया तथा अग्निशमन कर्मियों एवम पास में एक ठेकेदार के काम में लगे मजदूरों द्वारा कड़ी मशक्कत कर लगभग दो घण्टे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आगलगी की उक्त घटना में कई स्थानों पर खेत में रखे डंठल व भूसा आदि जलकर राख हो गया। आगलगी के दौरान नहर किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर में भी आग लग गया जिसके बाद ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट हो गया। मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता सोनू कुमार सिंह आदि युवकों ने बताया कि लगभग एक किमी की लम्बी दूरी तक आग ने अपना कहर बरपाया। युवकों ने बताया कि हवा का रुख मन्द पड़ने की वजह से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया अन्यथा वहाँ पर राइस मिल एवम समीप स्थित ब्रम्ह विद्यालय आश्रम के साथ साथ आग माड़ीपुर गाँव तक को अपने आगोश में समेट लेता। मौजूद लोगों ने शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका ब्यक्त की है।