4 दिन पहले साइकिल से निकला युवक अभी तक नही पहुंचा घर! मां ने थाना से बरामदगी की लगाई गुहार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के माँझी में एक लड़का साइकिल से घूमने निकला पर अभी तक घर नहीं पहुंचा है। वहीं लड़के की परेशान मां ने क्षेत्र के थाने में आवेदन देकर लड़के की बरामदगी के लिए गुहार लगाई है।
माँझी प्रखंड के फुलवरिया ग्राम निवासी बालेश्वर सिंह की पत्नी ने माँझी थाना में आवेदन देकर बताया है कि पिछले 27 मई को लगभग 10:30 बजे उनका 26 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार सिंह सफेद गंजी एवं हाफ पैंट पहन कर साइकिल से दक्षिण दिशा की ओर गया तथा आज तक वह वापस नहीं आया। वहीं उन्होंने बताया कि उनका लगभग 5 फीट 7 इंच का सांवले रंग और छोटे कद का पुत्र गुजरात के सूरत में एएमएनएस फैक्ट्री में लगभग 1 वर्ष से प्राइवेट नौकरी करता था एवं अपने पिताजी के साथ वही रहता था। इधर होली में छुट्टी लेकर घर आया था तथा वह 27 मई को ही उसे वापस गुजरात जाना था। परंतु उसी दिन लगभग 10:30 बजे साइकिल से जाने के बाद अभी तक घर नहीं लौटा है। सभी संभावित जगहों पर अपने संबंधियों के पास अपने स्तर से पता लगाने की कोशिश की गई, परंतु कुछ भी पता नहीं चल पाया है। वही इनका पूरा परिवार परेशान है। अतः उन्होंने थाना प्रभारी से प्रार्थना किया है कि उनके पुत्र को खोज कर बरामद करने की कृपा करें।