"20 मई को बूथ पर जायेंगे, वोट डालकर ही आयेंगे"
सारण (बिहार): जिले के सोनपुर में आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला पदाधिकारी, सारण के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत् सोनपुर के DIET परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत मतदाता शपथ के साथ किया गया। छात्रों एवं अभिभावकों से आमंत्रण पत्र/ संकल्प पत्र के साथ ही मतदाता शपथ लिया गया कि वे अनिवार्य रूप से 20 मई 2024 को स्वयं, नाते रिस्तेदारों के साथ मतदान करेंगे एवं पास पड़ोस वालों से भी मतदान करने का अपील करेंगे एवं "20 मई को बूथ पर जायेंगे, वोट डालकर ही आयेंगे"। प्रशासन का यह प्रयास है कि कोई भी मतदाता मतदान करने से छूटे नहीं। इसके लिए कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, सारण द्वारा मतदान करने हेतु अपील से संबंधित लघु फिल्म को दिखाया गया, जिसमें सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गई है। फिल्म से हॉल में जूटे भारी संख्या में लोग काफी खुशी जाहिर किए एवं अवश्य मतदान करने हेतु शपथ लिए।
बच्चों द्वारा मनमोहक अंदाज में "20 MAY VOTE" का ग्रुप बनाकर प्रदर्शन किया गया। छात्रों का मतदान से संबंधित स्वयं द्वारा बनाए गए आकर्षक चित्रकारी भी विडियों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई जिसमें मतदान से संबंधित जानकारियाँ सभी को दी गई। अंत में "आओं सारण मतदान करें" के साथ ही कार्यक्रम समाप्त किया गया। इस कार्यक्रम में DIET के Principal एवं शिक्षकगण, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक एवं महिला पर्यवेक्षिका आदि कर्मी उपस्थित रहे।