रन फ़ोर कॉज मैराथन में दर्जनों दिव्यांग बच्चों ने भी लिया हिस्सा! फैशन शो और नृत्य से सब हुए मंत्रमुग्ध!
नईदिल्ली: दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आज रविवार को डॉ लाल सिंह फाउंडेशन द्वारा रन फ़ोर कॉज मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमे दिल्ली एनसीआर से सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। वहीं गाजियाबाद के ओम साईं स्पेशल स्कूल (इंस्टिट्यूट और रिहैबिलिटैशन साहिबाबाद) के दर्जनों दिव्यांग बच्चों ने उक्त मैराथन में भाग लेकर मिशाल कायम किया। जानकारी के अनुसार उक्त स्पेशल स्कूल के 55 दिव्यांग बच्चों के साथ इंस्टिट्यूट के निदेशक श्रीमति मंजू गुप्ता तथा स्कूल के विशेष शिक्षक, स्पीच थिरैपिस्ट, ऑकुपेशनल थिरैपिस्ट ने इस कार्यक्रम मे भाग लिया। इसके अलावा दिव्यांग बच्चों ने बने स्टेज पर फैशन शो के साथ साथ नृत्य भी प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बताते चले कि ओम साईं स्पेशल स्कूल की संचालन श्रीमति मंजू गुप्ता करती है जो स्वयं एक विशेष शिक्षिका है। यह संस्था में सभी पुनर्वास विशेषज्ञ अनुभवी और भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा पंजीकृत है। इस संस्था में 12 विशेष शिक्षक, 5 स्पीच थिरैपिस्ट, दो अकुपेशन थिरैपिस्ट, एक मनोचिकित्सक, एक योगा थिरैपिस्ट, म्यूजिक टीचर, आर्ट-क्राफ्ट टीचर मिलकर पुनर्वास के कार्य कर रहे है। इस कारण ये दिव्यांग बच्चे सामान्य बच्चों जैसा हो जाते है। ये बच्चे बड़े होकर दसवीं और बारहवीं कक्षा पूर्ण कर रोज़गार भी कर रहे है। यह संस्था नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग के द्वारा अनुमोदित दसवीं और बारहवीं क्लास के लिए स्टडी सेंटर भी है। इस कारण इस स्कूल के द्वारा सौ से अधिक दिव्यांग बच्चे दसवीं और बारहवीं क्लास पास कर चुके है। इनमें से बहुत बच्चे रोज़गार भी कर रहे है। इस सफलता के पीछे बिहार के सारण ज़िला के निवासी श्रीमति मंजू गुप्ता की हर क्षेत्र में सराहना हो रही है।