मैट्रिक में सफल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित!
सारण (बिहार): बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी किए गए मैट्रिक के रिजल्ट में इसुआपुर प्रखंड के भकुरा भिठ्ठी में स्थित एकलव्य गुरुकुल क्लासेज ने शत प्रतिशत रिजल्ट दिया है। वहीं संस्था के निर्देशक रोमियो विद्यार्थी द्वारा आज सोमवार को सभी अव्वल अंक से उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। इसी दौरान अंकित कुमार को इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए 50% का स्कॉलरशिप मिला, जबकि रौशन कुमार को 25% की स्कॉलरशिप मिली।
साथ ही साथ अगले सत्र के बच्चो के लिए भी पुरस्कार की घोषणा की गई, जिसमे बताया गया कि कोई भी विद्यार्थी अगर जिला में अपना स्थान बनाता है या 450 या उससे अधिक अंक लता है तो इंटरमीडिएट की पढ़ाई में उसे 100% का स्कॉलरशिप दिया जाएगा। साथ ही साथ उसकी एक लैपटॉप भी संस्था के द्वारा दिया जाएगा।
बता दें कि इस संस्थान के अंकित कुमार ने 405, मिथुन कुमार ने 362 अंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। वहीं रौशन कुमार ने विज्ञान में 90 नंबर अंक हासिल किया है। वहीं प्रिंस कुमार, अंकित कुमार, नंदनी कुमारी, रिचा कुमारी, बंटी कुमार, गोलू कुमार, रंजीत कुमार आदि ने भी अव्वल अंक हासिल किया है। बच्चो से बात करने पर अंकित कुमार ने बताया की संस्था के संस्थापक रोमियो विद्यार्थी द्वारा सभी विषय को अच्छे तरीके से पढ़ाया गया और साप्ताहिक टेस्ट के साथ साथ मासिक टेस्ट कराया गया, जिससे परीक्षा में काफी ज्यादा मदद मिली। वही रौशन कुमार ने कहा कि संस्था द्वारा दिया गया ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन से बाहर एक भी प्रश्न नही था। प्रिंस कुमार का कहना है की अंतिम महीना में चलाए गए क्रैश कोर्स से भी काफी मदद मिली। हैण्ड राइटिंग को लेकर नंबर थोड़ा कम रह गए।