राम जानकी धाम पर बनने वाले सामूहिक धर्मशाला का हुआ शिलान्यास!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखण्ड के जईछपरा गांव में राम जानकी धाम पर बनने वाले सामूहिक धर्मशाला का शिलान्यास राष्ट्रीय एथलीट विकास कुमार सिंह व राष्ट्रीय संत धर्म प्रचारक धर्मगुरु क्रांतिकारी नागा बाबा जी महाराज ने सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना कर किया। इस अवसर पर विकास कुमार ने कहा की सामाजिक तौर पर होने वाले कार्यों में उनके द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाएगा तथा उनसे जितना हो सकेगा वह सहयोग करने के लिए हमेशा ततपर पर रहेंगे। उन्होंने ने कहा कि धार्मिक श्रद्धा व आस्था के केंन्द्रों के विकास हेतु वे सतत प्रयासरत हैं। क्षेत्रीय लोगों की मांग पर इस जानकी धाम पर धर्मशाला का निर्माण का कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कर लिया जाएगा। उक्त मौके पर जय प्रकाश महतो, स्वामी नाथ यादव, जीतन पाण्डेय, सुधीर पाण्डेय, सामाजिक कार्यकर्ता बसंत कुमार चौबे, उमेश कुमार साह, विश्वजीत पाण्डेय,bबिटू यादव, आनंद पाण्डेय, कामेश्वर पाण्डेय, सुरेश पाण्डेय आदि अनेक लोग उपस्थित थे।