///जगत दर्शन न्यूज
नई दिल्ली : बिहार के पत्रकारिता से जुड़े हुए यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप आज दिल्ली के बीजेपी दफ्तर में भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया। यहां बीजेपी को ज्वाइन करने के लिए अपने मां के साथ तथा भाजपा सांसद मनोज तिवारी के साथ दिल्ली कल से ही पहुंचे हुए थे। वहीं राजनीति से जुड़ने के कयास भी अब समाप्त हो चुके हैं। आपको बताते चलें कि पिछले दिनों विवादित मनीष कश्यप कई दिनों तक जेल में भी बंद रहे हैं तथा राजनीतिक पार्टियों पर इन्होंने बहुत बार प्रहार भी किया है।
"सबसे लोकप्रिय नेता और भारत के प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों में माँ ने मुझे सौंप दिया। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी BJP से जुड़कर अब मैं माँ और मोदी जी के नेतृत्व में मातृभूमि के लिए काम करूंगा।" मनीष कश्यप
बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव में पश्चिमी चंपारण से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर यूट्यूबर मनीष कश्यप चुनावी प्रचार कर रहे थे। वही संजय जायसवाल को कड़ी टक्कर देने के लिए दिन रात चुनाव प्रचार में लगे थे। अब यह बात निकलकर सामने आ रही है कि मनीष कश्यप को मनाने के लिए बीजेपी ने मनोज तिवारी को भेजा था।