माँझी-गुठनी सड़क चौड़ीकरण: माँझी में पब्लिक मीटिंग, अर्चने होंगी दूर!
सारण (बिहार): माँझी से लेकर गुठनी तक होने वाले सड़क के चौड़ीकरण को लेकर बिहार राज्य पथ विकास कॉर्पोरेशन द्वारा 16 अप्रैल (मंगलवार) को सुबह दस बजे माँझी ब्लॉक परिसर में स्थित सभागार में एक पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभाग के कई वरीय पदाधिकारियों के साथ एडीबी से विदेश के भी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। विभाग के द्वारा जारी एक प्रेस नोट में बताया गया है कि बैठक में मांझी बलिया मोड़ से मियाँ पट्टी तक के प्रभावित लोगों के साथ बातचीत कर सड़क के चौड़ीकरण में आ रही अड़चनों को दूर किया जाएगा। इसे लेकर माँझी से गुठनी तक के सड़क किनारे दुकानदार और गृह स्वामियों में हड़कंप व्याप्त है। बताया जाता है की मकान और दुकान तो तोड़ दिए जाते है, पर उचित मुआवजा नहीं मिल पाता है।