विद्युत पोल मकान के सहारे! अनहोनी की आशंका! लोगों में डर!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: मांझी पावर सबस्टेशन के अलियासपुर फीडर के अंतर्गत हर्षपुरा दलित बस्ती में पिछले कई माह से विद्युत पोल तिरछा होकर एक मकान के सहारे रुका हुआ है। इससे परिवार के लोग दहशत में है। घर के सदस्य मनीष कुमार का कहना है कि अनहोनी की आशंका को लेकर विद्युत विभाग से कई बार मांग करने के बावजूद भी पोल को नहीं बदला जा रहा है। उक्त पोल कभी भी मामूली हवा या बारिश में भी धराशायी हो सकता है। समय रहते उसे ठीक नही किया गया तो उसके गिरने की स्थिति में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीण अमीरी राम, मुकुर्धुन राम, हरिओम ठाकुर, गोरख राम आदि ने बताया कि जीर्णशीर्ण अवस्था में खड़े पोल के सहारे उक्त दलित बस्ती में विद्युत तार गुजरा है। जो सड़क किनारे तिरक्षे झुके एक पोल पेड़ में बंधे रस्सी के सहारे खड़ा है जबकि दूसरा पोल मकान को अपना वैशाखी बनाकर रुका हुआ है। धारा-प्रवाहित पोल अगर धराशायी होता है तो किसी भयंकर हादसे से इंकार नही किया जा सकता। परिवार समेत स्थानीय लोगो ने पोल की वस्तुस्थिति व होने वाले खतरे को भाप सम्बंधित विभाग से अविलंब पोल को बदलवाने की मांग की है।