डीएम एवं एसपी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण!
सारण (बिहार): जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी श्री अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० गौरव मंगला ने आज विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर ईवीएम की सुरक्षा एवं रख रखाव का बारीकी से अवलोकन किया गया तथा महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में उपनिर्वाचन पदाधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।