तेज रफ्तार का कहर! पल्सर से तीन दोस्तों में दो की मौत, तीसरा गंभीर रूप से घायल!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में सड़क हादसे के दौरान दो दोस्तों की हुई मौत, एक का इलाज पटना में जारी, घटना सहायक थाना क्षेत्र के समीप चर्च गेट के पास की है। सड़क हादसे के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि देर रात उन्हें सूचना मिली कि सड़क हादसे में उनके बच्चे गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज अभी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन देर रात ही मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्हें पता चला कि उनके दोनों बच्चों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में मृतक का एक दोस्त भी साथ था। जो दुर्घटना में बुरी तरह घायल था, जिसका इलाज पटना में चल रहा है। तीनों दोस्त अलग-अलग स्थानों के रहने वाले और दो दोस्त पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ रहे थे। जबकि एक स्कॉटिश स्कूल में आठवां का छात्र था।
मृतकों की पहचान प्राणपुर थाना क्षेत्र के केवटिया गांव निवासी मदन मंडल के 18 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार और मनिहारी थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी संजीव साह के 14 वर्षीय पुत्र गौरव शाह के रूप में हुई है। वहीं घायल आशीष कहां का रहने वाला था। इसकी पहचान नहीं हो पाई है। इधर सहायक थाना पुलिस के द्वारा दोनों शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और घटना के अनुसंधान में जुट गए। सूत्रों की माने तो घटना तेज रफ्तार के कारण हुई है। पल्सर 220 बाइक को काफी तेज रफ्तार में चलाया जा रहा था और संतुलन खोने के कारण डिवाइडर से जा टकराया और यह हादसा हुआ।