श्री विष्णु महायज्ञ में हुआ श्री राम भक्ति का वर्णन! श्रद्धालु भावविभोर!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के जई छपरा गंगा ब्रह्मस्थान पर श्री विष्णु महायज्ञ राम कथा के तीसरे दिन चित्रकूट से पधारे पूज्य राष्ट्रीय संत धर्म प्रचारक धर्म गुरु क्रांतिकारी नागा बाबा ने शिव पार्वती विवाह के माध्यम से श्री राम भक्ति का वर्णन किया। प्रसंग सुन श्रद्धालु भावविभोर हो गए। इस दौरान शिव-पार्वती विवाह की झांकी भी सजाई गई। कथा व्यास ने कहा कि पर्वतराज हिमालय की घोर तपस्या के बाद माता जगदंबा प्रकट हुईं और उन्हें बेटी के रूप में उनके घर में अवतरित होने का वरदान दिया। इसके बाद माता पार्वती हिमालय के घर अवतरित हुईं। बेटी के बड़ी होने पर पर्वतराज को उनकी शादी की चिंता सताने लगी। कहा कि माता पार्वती बचपन से ही बाबा भोलेनाथ की अनन्य भक्त थीं। एक दिन पर्वतराज के घर महर्षि नारद पधारे और उन्होंने भगवान भोलेनाथ के साथ पार्वती के विवाह का संयोग बताया। कहा कि नंदी पर सवार भोलेनाथ जब भूत-पिशाचों के साथ बरात लेकर पहुंचे तो उसे देखकर पर्वतराज और उनके परिजन अचंभित हो गए, लेकिन माता पार्वती ने खुशी से भोलेनाथ को पति के रूप में स्वीकार कर लिया। विवाह प्रसंग के दौरान शिव-पार्वती की झांकी पर श्रद्धालुओं ने पुष्प बरसाए। शिव-पार्वती विवाह में श्रद्धालु झूमकर विवाह गीत गाने लगे। इस दौरान बाबा भोलेनाथ तथा मां पार्वती की भव्य आरती साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य श्री सरकार जी के नेतृत्व में मुख्य यजमान सत्यानंद पाण्डेय, विष्णु शाह, अमित शर्मा, मुन्ना यादव, स्वामी नाथ यादव, विश्वजीत पाण्डेय, संतोष पटेल, बृजेश सिंह, आनंद कुमार पांडे अवधेश राम, धर्मनाथ चौधरी एवं दूधनाथ यादव ने आरती की।