लोक सभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों का हुआ प्रशिक्षण! अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण!
सारण (बिहार): उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी, सारण द्वारा आज 19-महाराजगंज लोक सभा आम निर्वाचन - 2024 एवं 20- सारण लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के निमित L.N.B. हाई स्कूल, छपरा में आयोजित मतदान कर्मियों - PO, P1, P2, P3, MO के प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में मतदान कर्मियों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न आशंकाओं का समाधान किया गया। साथ ही निदेशित किया गया कि सभी कर्मी समुचित ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे ताकि मतदान की तिथि को निर्वाचन संबंधी कार्यो एवं दायित्वों के सम्यक निर्वहन में कोई कठिनाई उत्पन्न न हो और सुगमता पूर्वक मतदान की प्रक्रिया संपन्न की जा सके।
वहीं आज कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रथम पाली में 92 तथा द्वितीय पाली में 73 कर्मी अनुपस्थित पाये गये। सभी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर सभी अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्ध आर पी एक्ट के तहत सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी।