महिला का फोटो वायरल कर जान मारने की धमकी!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर प्रखंड के संठी गाँव निवासी महिला का फोटो वायरल और जान मारने की धमकी को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि उक्त गांव निवासी महिला रूबी देवी का पति संतोष कुमार सिंह का आरोप था कि मेरे गावं के रोहित कुमार सिंह उर्फ कल्लू सिंह ने गन्दी फोटो वायरल किया था। उनके परिजनों से पूछताछ के क्रम में जान मारने की धमकी देते हुए अपशब्द का प्रयोग किया था। महिला के आवेदन के मुताबिक थाना कांड 94/24के तहत संतोष कुमार सिंह को नामजद की गई है। इस घटना की जांच की प्रतिक्रिया जारी कर दी गई है।