अनियंत्रित बस और बाइक की टक्कर में दो बेटों सहित मां की भी दर्दनाक मौत!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन सीवान मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को हरेराम ब्रम्हचारी विद्यालय के समीप तेज गति से आ रही बस और बाइक की भिड़ंत से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर हीं मौत हो गई, जबकि एक 8 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान भागर गांव के जय राम राम की 42 वर्षीय पत्नी चिंता देवी,18 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार और घायल 8 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप मे हुइ है। घायल प्रिंस कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सिवान रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान देर शाम प्रिंस कुमार की भी मौत हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक चिंता देवी उसका बड़ा बेटा कुंदन कुमार व छोटा बेटा प्रिंस कुमार एक हीं साथ बाईक पर सवार होकर अपने पैतृक गांव एकमा थाना क्षेत्र के देकूली गांव से अपने निवास स्थान भागर आ रहे थे। बाइक कुंदन चला रहा था। इसी दौरान रघुनाथपुर की तरफ से आ रही बस से बाइक की आमने-सामने की भिड़त हो गई। हादसे मे चालक बेटा और मां की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उस पर सवार छोटा बेटा प्रिंस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को सिसवन के रेफरल अस्पताल मे भर्ती कराया तथा शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त बस को जब्त कर ली है। मृतक के तीन बेटा है, जिसमे बड़ा बेटा कुंदन कुमार और छोटा बेटा प्रिंस की मौत हो गई है। जबकि दूसरे नंबर का बेटा 15 वर्षीय चंदन कुमार घर पर रह कर पढ़ता है।