कटिहार जिला प्रशासन ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया श्रद्धा सुमन अर्पित!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन के तत्वावधान में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर जिला प्रशासन ने अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर मौजूद जिलाधिकारी मनेष कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब के अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके विचार धाराओं पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने सभी महिलाओं और पुरुषों को अच्छी शिक्षा देकर आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया। अंबेडकर जयंती का दिन बाबा साहब के महान और प्रेरक विचारों का प्रचार प्रसार करने का दिन है। उनकी प्रगतिशील सोच देश के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।