शौच करने गई लड़की का शादी के नियत से अपहरण!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में विवाह के नियत से फुसलाकर बालिका अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि आदमपुर गांव निवासी धर्मेन्द्र राम की पत्नि रीमा देवी ने शिकायत किया है कि विगत विगत 26 मार्च को बेटी शौच के नियत से बाहर गयी थी। संध्या तक घर वापस नहीं आया। इसपर अफरा तफरी में बहुत खोज बीन की गई। पर कही पता नही चल पाया। कुछ दिनों के बाद जानकारी मिली कि गांव के तीन लोगों ने बहला फुसलाकर शादी के नियत से अपहरण किया है। वहीं थानाध्यक्ष ने थाना कांड 88/24 के तहत आदमपुर निवासी राज मंगल बीन का पुत्र टींकू बीन, संकीत बीन और गुलाबचन बीन का पुत्र शशि बीन को आरोपित किया गया है। इस घटना की तहकीकात और छापामारी जारी की गई है।