अप्रैल से शुरू होगा भव्य श्री रामनवमी महोत्सव!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखण्ड के चैनपुर बाजार स्थित श्रीराम चौक पर 9 अप्रैल से शुरू होने वाले श्री रामनवमी महोत्सव की सफलता के लिये यज्ञ समिति से जुड़े लोगों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता गोपाल जी पांडेय ने की। बैठक में कार्यक्रम की रूप रेखा तय की गई। तय कार्यक्रम के मुताबिक 9 अप्रैल को कलश यात्रा, 17 अप्रैल को पूर्णाहुति, भंडारा व 18 को विजय जुलूस निकलेगा।
इस दौरान रोज वेद परायण, मंडप, पूजन, स्वाहाकार, रामचरितमानस पाठ व प्रवचन आयोजित होंगे। पंडित लक्ष्मीनिधि मिश्र को यज्ञाचार्य बनाया गया है, जबकि शक्तिपुत्र जी महाराज प्रवचन करेंगे।मौके पर डॉ ठाकुर विजयेंद्र प्रसाद, धम्मू यादव, बंटी गुप्ता, आंनद प्रसाद, नारायण जी प्रसाद, संटू सोनी, लक्ष्मीनारायण प्रसाद, मनोज गुप्ता, संतोष सोनी, बिटू सोनी आदि उपस्थित रहे।