महागठबंधन पर जमकर बरसे राज्यसभा सांसद संजय झा!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: लोकसभा चुनाव को लेकर राज्यसभा सांसद पहुंचे कटिहार! एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में लोगों से वोट देने का किया अपील। महागठबंधन पर जमकर बरसे। राज्यसभा सांसद संजय झा कटिहार में प्रेस वार्ता करते हुए महागठबंधन पर जमकर बरसे। अपने सरकार की विकास नीति का बखान करते हुए राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर देश एकजुट हो चुका है। जबकि विपक्ष के पास प्रधानमंत्री का कोई चेहरा तक नहीं है। 400 पार होने पर संविधान बदल देने की विपक्ष के आरोप पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि पिछले 10 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की कुर्सी पर काबिज है। पर एक भी काम उन्होंने संविधान विरोधी नहीं किया। ऐसे में विपक्ष के ऐसे आरोप को कोई गंभीरता से नहीं लेता है। इसके अलावा उन्होंने बाढ़ से निदान और सीमांचल की पूर्णिया में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे काम के बारे में भी विस्तृत ढंग से अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने कटिहार की जनता से एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में वोट डालने की अपील की। साथ ही कटिहार में हुए विकास कार्यों को भी गिनवाया।